Monday, May 4, 2020

एहसास

मन की गिरहें खुलने का एहसास तो था,
उन शिकवो और शिकायतों पर
धूल की चादर पड़ चुकी थी अब,
जिसे झाड़ने का न वक्त था न मन
पर फिर भी न जाने क्यों
सुबह तकिया गीला मिलता था।

©Dr. Rashmi Jain

No comments:

Post a Comment